Uncategorized

*भारत पाकिस्तान युद्ध विराम के बाद सकुशल घर वापसी पर वीर जवान का भाजपा नेताओं सहित ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत*

सुमन्त साहु

सूरजपुर- रामानुजनगर:पिछले दिनों भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के सफाए के लिए ‘ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था,इस दौरान पाकिस्तान द्वारा भी ड्रोन के माध्यम से देश के कई जगहों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था हालाकि उसका कोई भी हमला सफल नहीं हुआ और उसके सारे ड्रोन भारत द्वारा नष्ट कर दिया गया था अपनी हार देखते हुए पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और युद्ध विराम के लिए गिड़गिड़ाने लगा, तब भारत दरियादिली दिखाते हुए अपने शर्तों के आधार पर युद्ध विराम को तैयार हुआ,इस युद्ध के दौरान जिस प्रकार से हमारे सेना ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया उससे पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।युद्ध विराम के बाद अब धीरे धीरे सभी जवान बॉर्डर से लौटने लगे है।ऐसे में रामानुजनगर के तिवरागुड़ी ग्राम पंचायत के रहने वाले भारतीय सेना के जैसेलमेर में पदस्थ जवान मिथलेश कुमार सिंह के घर आगमन पर भाजपा नेताओं सहित ग्रामीण लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जवान मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था उस समय राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से मात्र 500 मीटर दूर हमारे बटालियन का तैनाती था,ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने हमारे देश के ऊपर ड्रोन हमला करने का दुस्साहस किया था,उसने हमारे जैसलमेर में भी लगभग 50 ड्रोन गिराने का कोशिश किया था,उसका ड्रोन हमारे देश के आगे खिलौना साबित हुआ,दुश्मन देश के द्वारा गोला बारूद से भी हमला किया जा रहा था जिसके कारण कुछ हमले में हम लोग भी चपेट में आ गए थे वो तो हमारा गाड़ी बुलेट प्रूफ था इसलिए हम सब सुरक्षित रहे,लेकिन इस हमले के बाद हम सब और इतने जोश में आ गए कि हमें और मौका मिलता तो हम पाकिस्तान का नेस्तानाबूद कर देते।जवान मिथलेश ने इस दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का तारीफ करते हुए कहा कि आज मोदी जी सेना के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं मोदी जी द्वारा सेना के सुरक्षा के लिए वो सब कुछ किया जा रहा है जो हमें चाहिए था, युद्ध में जिस प्रकार से सेना को खुला छूट मोदी जी ने दिया उसका नतीजा है कि पाकिस्तान आज घुटनों पर आने को मजबूर हो गया, आज मोदी जी हैं तो हम भी सुरक्षित हैं और हमारा देश भी सुरक्षित है, हमें ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है।
भारतीय सेवा के जवान मिथिलेश का उनके गृह ग्राम में आगमन पर उनके घर ग्रामीण और क्षेत्रवासियों को भारीखुशी और गर्व महसूस हो रहा है।इस स्वागत कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व महामंत्री सुमंत साहू, उपाध्यक्ष कवल साय सिंह,सौभाग्य दुबे, कोषाध्यक्ष विकास दुबे, मीडिया प्रभारी अनूप दुबे,सरपंच राजलाल सिंह, अभिषेक सिंह दीपक सिंह मोनूसाहू उर्मिला सिंह रंजना सिंह मन्नत सिंह अंकित सिंह वीरेंद्र साहू, गणेश्वर सिंह जीपी एवन साहू भगवान सिंह मोहनलाल साहू,समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!