ग्राम बकालो में गरीबों का चना डकार गये, उचित मूल्य दुकान संचालक*

सुमन्त साहु
सूरजपुर प्रेमनगर विकास खंड प्रेमनगर ग्राम पंचायत बकालो के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चना घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है,। सरकार गरीबों की चिंता करते हुए माह अक्टूबर से 2024 से ,माह मार्च 2025 तक सरकार के द्वारा एक मुश्त 6 माह का चना माह फरवरी एवं मार्च 2025 में प्रत्येक राशन कार्ड धारी गरीब परिवारों के लिए चना शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत बकालो में भंडारण कर दिया गया है। परंतु दुकान संचालक सत्यनारायण सिंह एवं विक्रेता कुशल दास के द्वारा अब तक प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को सिर्फ 6- 6 किलोग्राम चना दिया गया है। सूत्रों की माने तो संबंधित अधिकारियों के साठ -गांठ से दुकान संचालक के द्वारा प्रत्येक कार्ड धारियों के कुछ हिस्से का चना डकार लिया गया है। कार्ड धारियों के द्वारा इस संबंध में दुकान संचालक से पूछने पर गोल-मोल जवाब देते हुए, यह आरोप लगा दिया जा रहा है कि शासन के द्वारा चना नहीं दिया जा रहा है। जब हमारी टीम वहां पहुंची तो कार्डों को आनलाइन चेक करने पर पता चला कि हितग्राही को जिस माह में चना 6 किलो ऑनलाइन एंट्री किया गया है, वहां उसे 02 किलोग्राम या 04 किग्रा चना दिया गया है। इसके संबंध में खाद्य निरीक्षक को बताया गया है। परंतु खाद्य निरीक्षक के द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं किया गया है। अब देखना यह है कि गरीबों का हक का चना मिल पाता है या नहीं।