रामानुजनगर में तिरंगा यात्रा संपन्न विधायक भूलन सिंह मरावी हुए यात्रा में शामिल

सुमन्त साहु
रामानुजनगर: – कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश की सेना के द्वारा सिंदूर ऑपरेशन चलाया गया इसके बाद पाकिस्तान में हुई बर्बादी के चलते पाकिस्तान ने भारत के सामने गिड़गिड़ा कर सीजफायर का प्रस्ताव रखा, देश की सेना ने अपना अदम्य साहस दिखाते हुए पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर किया ऐसे सेनाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए आज रामानुजनगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन विधायक भूलन सिंह मरावी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ,
यह यात्रा एसडीएम कार्यालय रामानुजनगर से निकलकर सुभाष चौक तक गया इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि जिस प्रकार देश की सेना ने मजबूती के साथ पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई किया उसे घबराकर पाकिस्तान भारत के आगे घुटने टेकने को विवश हुआ देश के ऐसे महान सेनाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया हम सब देशवासी देश के सेना के साथ है। आज के तिरंगा यात्रा में जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि संत साहू, महामंत्री सौभाग्य दुबे, सुमित साहू, कोषाध्यक्ष विकास दुबे मीडिया प्रभारी अनूप दुबे, प्रदीप झा,अजय सिंह,संजीव गुप्ता, हेमदास मिश्रा चेतन राजवाड़े,बसंत कोराम समेत अधिकारी वर्ग से एसडीएम अजय मोडीयम,सीईओ संजय राय, तहसीलदार,शिक्षा विभाग से मनोज साहू,मनोज जायसवाल, समेत सभी विभाग के प्रमुख इस यात्रा में उपस्थित रहे।