*रामानुजनगर: विधायक भूलन सिंह मरावी ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण*
सुमन्त साहु
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर क्षेत्र में स्थित कई छात्रावासों का क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कुछ स्थानों पर पाई गई कमियों पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। विधायक मरावी ने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी और आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति की जाएगी ।
“तुम्हारे माता-पिता ने तुम पर भरोसा करके तुम्हें विद्यालय में भेजा है। इसलिए यह तुम्हारी जिम्मेदारी बनती है कि तुम समय पर उठो, अनुशासन में रहो, मन लगाकर पढ़ाई करो और अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करो। पढ़ाई के साथ-साथ व्यवहार और आचरण में भी अनुशासित रहना जरूरी है। यही तुम्हारा सच्चा कर्तव्य है, आप सभी अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मैं बता देना चाहता हूं कि जो अच्छे नंबरों से पास होंगे उन्हें मेरे तरफ से इनाम दिया जाएगा । आप सब पढ़ो और आगे बढ़ो,,, निरीक्षण दौरान जनपद उपाध्यक्ष गुलाब सिंह मंडल अध्यक्ष पवन सिंह विधायक प्रतिनिधि संत साहू , निजसचिव महादेव सिंह , महामंत्री सौभाग दुबे ,सुमित साहू, सुमन्त साहू, विकास दुबे ,सुभाष साहू, सुंदरलाल सिंह ,और प्रदीप झा ,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।