दशहरा पर प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी की बड़ी सौगात – क्षेत्रवासियों को पांच नई सड़कों का तोहफ़ा*

सुमन्त साहु
सूरजपुर- रामानुज नगर-दशहरा के पावन अवसर पर प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विधायक भूलन सिंह मरावी ने विकास की सौगात दी है। उनके अथक प्रयासों से सूरजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों को जोड़ने वाली 5 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण स्वीकृत हुआ है, जिसकी कुल लागत,1830,18 लाखरू, (18करोड़ 30लाख 18हजार रुपये) आंकी गई है।
क्षेत्र को मिली पांच बड़ी सौगातें –
1- रामानुज नगर-पस्ता से बद्रीका आश्रम होते हुए सरईपारा मार्ग – लंबाई 3.80 किमी, लागत ₹437.49 लाख।
2- रामानुज नगर-तेलसरा अटल चौक से हरिजनपारा होते हुए गोपीपुर मेन रोड तक – लंबाई 2.50 किमी, लागत ₹319.34 लाख।
3-रामानुज नगर- छिंदीया से पिवरी मार्ग – लंबाई 3.50 किमी, लागत ₹341.25 लाख।
4- सूरजपुर-जयनगर से कांशापारा मार्ग – लंबाई 3.60 किमी, लागत ₹380.15 लाख।
5- सूरजपुर-लक्ष्मीपुर से दोई मार्ग – लंबाई 3.05 किमी, लागत ₹351.25 लाख।
इन सड़कों के निर्माण से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी बल्कि किसानों, छात्रों और आम जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी। यह मार्ग विभिन्न ग्रामों को आपस में जोड़ने के साथ ही व्यापार और परिवहन को भी सुलभ बनाएंगे।
दशहरा जैसे शुभ पर्व पर मिली इस सौगात से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक भूलन सिंह मरावी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयास से क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है और लोगों को लंबे समय से सड़क की जो समस्या थी, उसका समाधान हो रहा है।
इस पहल को लेकर प्रेम नगर व सूरजपुर जिले के लोगों में उत्साह है और विधायक को साधुवाद दिया जा रहा है।