बैकुंठपुर अमरपुर के राशन कार्ड धारियों को अब तक नहीं मिला 3 माह का चना*

- 7 News Network
बैकुंठपुर(कोरिया )-सरकार के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को प्रत्येक माह निशुल्क राशन दिया जा रहा है। परंतु किसी कारण से तीन-चार माह का चना गोदाम में उपलब्ध नहीं था,पर अब विगत सभी माह का जुन 2025 तक सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपलब्ध करा दिया गया है। बैकुंठपुर जिले के ग्राम अमरपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक के द्वारा राशन कार्डधारियों को विगत माह नवंबर 2024 से मई 2025 तक प्रत्येक माह 2 किलो चना के हिसाब से कार्डधारियों को देना था,
परंतु दुकान संचालक के द्वारा प्रत्येक गरीब परिवारों को माह नवंबर 2024 से माह मई 2025 तक 4 से 6 पैकेट चना दिया गया है। जबकि नंबर 2024 से मई 2025 तक कार्ड धारियों को 14 कि, ग्राम मिलना चाहिए , दुकान संचालक के द्वारा मार्च 2025 तक 10 किलोग्राम चना ऑनलाइन बिक्री दिख रहा है ।बाकी गरीबों का चना दुकान संचालक के द्वारा हड़प लिया गया है। जब हमारी टीम ग्राम पंचायत अमरपुर के कुछ कार्ड धारियों से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि माह नवंबर 2024 से मई 2025 तक हमें सिर्फ 6 पैकेट चना दुकान संचालक तेज प्रताप राजवाड़े के द्वारा दिया गया है। दुकान संचालक अपने गलती को छुपाने के लिए राशन कार्डो में चना का इंद्राज नहीं किया है। इस संबंध में हमने ग्राम अमरपुर दुकान संचालक राजवाड़े से जानकारी लेना चाही तो उन्होंने गोल-गोल जवाब देते हुए कहा की जो आया उसे मैं दे दिया हूं। सुशासन तिहार, के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चिलचिलाती धूप में चौपाल लगाकर जनता का समस्या , सुनने एवं सरकार का महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है या नहीं। इसका पहल करने के लिए हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया पेड़ के नीचे उतरकर जन चौपाल लगा रहे हैं । वही नीचे और ऊपर वाले मिलकर गरीबों को ₹5 किलो में मिलने वाले चना को हड़प ले रहे। और संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपने मस्ती में मस्त है।अब यह देखना है कि गरीबों का चना हड़पने वाले के ऊपर कोई कार्रवाई होगा, या नहीं